कुशवाहा समाज द्वारा आदिवासियों पर किया अत्याचार

बिजावर, मध्यप्रदेश, राजकुमार शुक्ला: ग्राम पाटन तहसील बिजावर से 4 जून को दरवारी कुशवाहा की पुत्री रामकली का प्रेम प्रसंग संकु आदिवासी से चल रहा था प्रेम प्रसंग कभी जोरो पर था पिछले वर्ष रामकली कुशवाहा ने अपने प्रेमी के लिए करवा चौथ का ब्रत भी रखा था इस बात को लेकर रामकली के माता-पिता ने विरोध जताया था। बात इतनी आगे बढ़ गई थी कि दोनों ने साथ में जीने मरने की कसमें खाली थी। रामकली कुशवाहा ने अपनी मर्जी से शंकु आदिवासी के साथ 4 जून को रात्रि के समय फरार हो गई इसी बात को लेकर कुशवाहा समाज के लोग एकत्र होकर शंकु आदिवासी के पिता खिल्लू आदिवासी के घर जाकर हमला बोल दिया खिल्लु आदिवासी तथा उसकी पत्नी की लाठी-डंडों से मारपीट कर दी इसकी सूचना पाटन के करीबी थाना बाजना में लड़की के भागने की सूचना की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी। तभी पुलिस एक्शन में आई और लड़की की तलाश जारी की गई लेकिन अभी तक लड़की का कोई सुराग नहीं लग पाया है कुछ असामाजिक तथ्यों शंकु आदिवासी के माता.पिता को आए दिन प्रताड़ित कर रहे तथा जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। खिल्लू आदिवासी न्याय के लिए गुहार लगा रहे की पाटन के कुशवाहा समाज खिललू आदिवासी की गांव छोड़ने के लिए मजबूर कर रहे है। ख़िल्लू आदिवासी को अभी तक न्याय नहीं मिल रहा हैै।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here