पुलिस ने 7 जुआरी रात रात थाने मैं रखकर अगले दिन वसूली कर छोड़ दिया

बिजनौर, उत्तर प्रदेश, नगर संवाददाता: थाना शहर कोतवाली के अंतर्गत जाटान चैकी के प्रभारी मनोज कुमार सिपाही लालू यादव ने जंगल में जुआ खेल रहे सात युवकों को धर दबोचा और थाने ले आए। एक रात थाने में बंद रखकर रात ही में सभी लोगों से मोटी रकम लेकर अगले दिन सुबह को उन्हें छोड़ दिया। सभी युवक मोहल्ला जाटान निवासी थे। पुलिस ने किसी भी जुआरी पर कोई लिखित पढ़त कार्यवाही नहीं की जिससे साफ पता चलता है कि पुलिस ने सभी उनको से मोटी रकम वसूली है।

सूत्रों का कहना है कि लालू यादव नाम का सिपाही ऐसे ही युवकों की तलाश में दिन भर घूमता रहता है और जो पकड़ा गया उसे पैसे देकर रास्ते में ही छोड़ देता है। जिन लोगों पर पैसे नहीं होते उन्हें दरोगा जी के माध्यम से थाने लाया जाता है और उनके परिजनों से मोटी हो गई कर उन्हें बाहर से बाहर ही या फिर एक रात थाने में बिठाकर अगले दिन तुरंत छोड़ दिया जाता है। यह खेल काफी समय से चल रहा है हाल ही में पुलिस अधीक्षक महोदय ने एक दरोगा जी को लाइन हाजिर किया है, जो बिना मास्क लगाए इसी चैकी पर लोगों के चालान काट रहे थे। यह समाचार भी हमारे समाचार पत्र ने बड़े प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया था जिसका परिणाम स्वरूप डॉक्टर धर्मवीर सिंह पुलिस अधीक्षक बिजनौर ने तुरंत संज्ञान लेते हुए दरोगा जी पर कार्यवाही की। जब से यह महाशय जी इस चैकी पर आए हैं तब से ही इन्होंने उगायी का आतंक मचा रखा है। जिसे पकड़ लेते हैं तुझे जेल भिजवाने की धमकी देकर वसूली कर छोड़ देते यही उन साथियों के साथ भी हुआ उन्हें थाने में एक रात रखा गया दिनांक 2-5-2021 पुलिस ने पकड़ा था और अगले दिन बिना कार्यवाही किए ही छोड़ दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here