शिमला, नगर संवाददाता: भारत की सबसे बड़ी खाद्य सेवा कंपनी, जुबिलेंट फूडवक्र्स लिमिटेड (जेएफएल) ने अपने जन-प्रथम सिद्धांत के साथ अपनी कोविड केयर पहल के तहत अपने 30,000 से अधिक कर्मचारियों और उनके परिवारों के लिए देशव्यापी टीकाकरण अभियान शुरू किया है। कंपनी ने इस कार्यक्रम के लिए प्रसिद्ध अस्पतालों जैसे फोर्टिस हेल्थकेयर, अपोलो और अन्य के साथ पूरे भारत में साझेदारी की है। अभी तक 7040 कर्मचारियों और उनके आश्रितों का टीकाकरण किया जा चुका है। इस अभियान की टीकाकरण लागत जेएफएल द्वारा वहन की गयी है जो सभी जेएफएल ब्रांडों के सभी कर्मचारियों और उनके आश्रितों को कवर करती है। वर्तमान में कोविड-19 की दूसरी लहर के दौरान कर्मचारियों के लिए जेएफएल द्वारा की गई अन्य पहलें हैं:2437 हेल्पलाइन और कोविड संबंधित सहायता के लिए ग्रुप लेवल टास्क फोर्स, कोविड प्रभावित कर्मचारियों और परिवारों को दवाएँ प्राप्त करने की सुविधाए, अस्पताल में भर्ती होने की स्थिति में समर्पित एमबुलेंस सहायता, लोगों को अस्पताल में भर्ती कराना और टीपीए मंजूरियों को तेजी से ट्रैक करना, संपूर्ण शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए डॉक्टरों और परामर्शदाताओं के साथ परामर्श, मृत कर्मचारियों के परिवारों की मदद करने के लिए व्यापक पैकेज का प्रावधान, सभी दुकानों पर पल्स ऑक्सीमीटर, आरटी-पीसीआर और रैपिड एंटीजन टेस्ट व रेस्त्रां के सभी कर्मचारियों के लिए मेडिकल जांच भत्ता।