संदेश भेजते रहेंगे, सेवाओं में नहीं होगी कटौती: व्हाट्सएप

नई दिल्ली, नगर संवाददाता: व्हाट्सएप ने कहा कि वह अपनी निजता नीति को स्वीकर न करने वाले उपयोगकर्ताओं के लिए अपनी सेवाओं की सुविधा में किसी तरह की कमी नहीं करेगा लेकिन उन्हें नीति अद्यतन के बारे में याद दिलाने के लिए संदेश भेजता रहेगा। कंपनी ने कहा कि नीति में हालिया बदलाव से लोगों के निजी संदेशों की निजता नहीं बदलती और वह सरकार को पत्र लिखकर पहले ही इस बात का भरोसा दिलाने की कोशिश कर चुका है कि उपयोगकर्ताओं की निजता उसके लिए सर्वोपरि है। कंपनी के एक प्रवक्ता ने ईमेल के जरिये भेजे बयान में यह जानकारी दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here