नई दिल्ली, नगर संवाददाता: शालीमार बाग इलाके में 44 साल के एक बाइक सवार की फ्लाईओवर से 35 फीट नीचे गिरकर मौत हो गई। घटना बुधवार के दिन की है। मृतक की पहचान आजादपुर निवासी विनीत गोयल के तौर पर हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।
जानकारी के अनुसार, विनीत द्वारका स्थित फर्म में नौकरी करते थे। वह बुधवार को किसी काम से बहादुरगढ़ गए थे और बाइक से घर लौट रहे थे। जब विनीत प्रेमबाड़ी पुल से आगे शालीमार बाग फ्लाईओवर पर पहुंचे तभी बाइक दाहिने तरफ की रेलिंग से टकरा गई। इसकी वजह से विनीत बाइक से उछलकर फ्लाईओवर से नीचे साहिब सिंह वर्मा द्वार के सामने गिर गए। करीब 35 फीट की उंचाई से गिरने की वजह से वह गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने उन्हें फोर्टिस अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि फिलहाल लापरवाही से मौत की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मृतक की बाइक फ्लाईओवर पर ही पड़ी थी। अभी तक की जांच में सामने आया है कि बाइक को किसी वाहन से टक्कर नहीं लगी थी। माना जा रहा है कि तबीयत खराब होने की वजह से बाइक से नियंत्रण छूट गया था और वह रेलिंग से टकरा गई थी।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि विनीत की पत्नी की कुछ समय पहले ही मौत हो चुकी है। विनीत अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ आजादपुर इलाके में रह रहे थे। अब दुर्घटना में विनीत की भी मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया, जिसके बाद परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार किया।