शिमला के ठियोग में खाई में गिरी कार, दो लोग मरे

शिमला, नगर संवाददाता: शिमला जिले के उपमंडल ठियोग के संधू क्षेत्र में एक कार के अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरने से दो लोगों की मौत हो गई। हादसा गुरुवार रात एक बजे के करीब रौनकाली मंदिर के पास हुआ। दोनों मृतक कार (एचपी 63बी 8942) में सवार होकर अपने घर लौट रहे थे। मृतकों की पहचान अनिल (30) निवासी संधू और देवेंद्र (53) निवासी कुमारसेन के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार, रात करीब एक बजे चालक ने अपनी गाड़ी से नियंत्रण खोया और कार लगभग 400 मीटर गहरी खाई में गिर गई। हादसे की सूचना मिलने पर ठियोग पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और दो व्यक्तियों को मौके पर मृत पाया। शवों को खाई से निकालने में पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। अभी ये साफ नहीं हुआ है कि कार को कौन चला रहा था।
डीएसपी ठियोग लखबीर सिंह ने शुक्रवार को बताया कि दोनों की मौत मौके पर हो गई थी। हादसे का शिकार हुए दोनों व्यक्ति अपने घर लौट रहे थे। शवों का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here