छतरपुर, मध्यप्रदेश, राजकुमार शुक्ला: राहुल सिलाडिया, थाना प्रभारी राजकुमार तिवारी ने जो लोग बिना मास्क के घूम रहे है उन लोगो के चालान काटे, बस स्टैंड पर मिठाई की दुकान पर हरी सेठ बिना मास्क के दुकान चलाते हुए पाए गए एसडीएम ने एक हज़ार रुपए का चालान लिया, बिजावर में अधिकतर दुकानदार समाजिक दूरी की खुलेआम धज्जियां उड़ाते हैं जबकि एसडीएम राहुल सिलाडिया बहुत ही नेक दिल के इंसान है और
बिजावर की जनता के हित में दिन रात मेहनत कर रहे है पर जनता समझने को तैयार नहीं है और समाजिक दूरी की भी धज्जियां उड़ा रहे है।