अग्नि दुर्घटना में शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि

मथुरा, उत्तर प्रदेश, नगर संवाददाता: नेशनल फायर सर्विस डे (शहीद स्मृति दिवस) के अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने अग्नि दुर्घटना में शहीद हुए समस्त जवानों को याद कर उन्हे श्रद्धा सुमन अर्पित किए। अग्नि सुरक्षा जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखा कर पुलिस लाइन से रवाना किया। जिसका प्रमुख उद्देश्य आम जनमानस को अग्नि से बचाव के तौर-तरीके एवं अग्नि से बचाव संबंधी संसाधनों के उपयोग संबंधी जानकारी प्रदान किया जाना है।

वर्तमान में हो रही अग्नि दुर्घटनाओं व कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को दृष्टिगत रखते हुए फायर सर्विस मुख्यालय द्वारा अग्निशमन व सैनिटाइजेशन कार्यो के सही क्रियान्वयन के लिए जनपद मथुरा को एक नया फायर टेंडर उपलब्ध कराया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ.गौरव ग्रोवर ने जनता से अपील की है कि अग्नि सुरक्षा सभी की जिम्मेदारी है, किसी एक आदमी का कर्तव्य नहीं, अतः सब मिलकर एक कदम सुरक्षा की तरफ बढ़ाएं। जनपद को सुरक्षित बनाएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here