कुशीनगर में वर्तमान समय में कोविड-19 की स्थिति गंभीर जिलाधिकारी

कुशीनगर, उत्तर प्रदेश, नगर संवाददाता: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में अंबेदकर जयंती के अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी एस० राजलिंगम एवं अपर जिला अधिकारी विंध्यवासिनी राय तथा मुख्य विकास अधिकारी अनुज मलिक द्वारा अंबेदकर जी के फोटो पर माल्यार्पण किया गया एवं बाबासाहेब को याद किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा बाबा साहब को याद करते हुए यह संदेश दिया गया कि वर्तमान समय में कोविड-19 की स्थिति गंभीर है। उन्होंने कहा कि इस चुनौतीपूर्ण समय में हमें खुद को एवं अपने परिवार को बचा कर रखना चाहिए ? सामाजिक दूरी का पालन, मास्क का प्रयोग, सैनिटाइजेशन तथा स्वच्छता रखनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कोरोना से लड़ाई में लोगों को टीकाकरण के लिए जागरूक करना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here