पिस्टल व कारतूस समेत दो बदमाश गिरफ्तार

बिहार, नगर संवाददाता: बिहार थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने अपनी सक्रियता से बदमाशों के आपराधिक घटना को अंजाम देने के मंसूबे को विफल कर दिया। बदमाशों के जमावड़े की सूचना के बाद पुलिस ने रविवार की सुबह मिरदाद में छापेमारी की। यहां से पप्पू कुमार को पकड़ा गया। मौके से 2 कट्टा, एक पिस्टल, 6 कारतूस, तीन केन बीयर बरामद हुआ। कुछ बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गये। जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। शराब बरामद होने पर पुलिस ने पप्पू के मकान को सील कर दिया। कटरा सब्जी मोड़ के समीप से चोरी की बाइक के साथ लहेरी थाना क्षेत्र के कोनासराय निवासी आसिफ को पकड़ा गया।छापेमारी सदर डीएसपी के नेतृत्व में हुई। सदर डीएसपी डॉ. मो. शिब्ली नोमानी ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि गुप्त सूचना के बाद पप्पू के मकान की घेराबंदी कर छापेमारी की गई। पप्पू थैला लेकर फरार हो रहा था। जिसे खदेड़कर पकड़ा गया। थैला में हथियार-कारतूस था। कुछ बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। जिसकी तलाश की जा रही है। बदमाश बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की मंशा से जुटे थे। पप्पू के पुत्र अमन के कमरे से तीन केन बीयर मिली। जिसके बाद मकान सील कर दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here