बैतूल, मध्यप्रदेश, नगर संवाददाता: मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के भैसदेंही थाना क्षेत्र के ग्राम सिहार में जुंआ पकड़ने गई पुलिस पर हमला करने वालों में से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। थाना प्रभारी तरन्नुम खान ने बताया है कि 31 मार्च को ग्राम सिहार के मेले में जुंआ खेलने की सूचना मिलने पर आरक्षक विवेक पाल, विनोद अस्तरे, प्रशांत और किशोर साहू को मौके पर भेजा गया था। पुलिस बल के मौके पर पहुंचने पर आरोपियों ने लाठी और पत्थर से हमला कर दिया।
इस हमले में आरक्षक विनोद और विवेक घायल हो गए थे। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया था। इस मामले में पुलिस ने सिहार निवासी गुलाब उईके, भद्दू मर्सकोले और गोविंद मर्सकोले को कल गिरफ्तार कर लिया है। थाना प्रभारी ने बताया है कि फरार अन्य आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।