शिमला, नगर संवाददाता: राजधानी शिमला में नशीले पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिए पुलिस सख्त कदम उठा रही है। छोटा शिमला थाना पुलिस ने चरस के साथ एक तस्कर को काबू किया है। उसके कब्जे से 114 ग्राम चरस बरामद हुई है। पुलिस को ये कामयाबी मंगलवार की रात विकासनगर इलाके में मिली। पुलिस का दल विकासनगर में गश्त पर था, तभी एक राहगीर पुलिस के जवानों को देखकर घबरा गया और उसने रास्ता बदल लिया। इस पर पुलिस को शक हुआ और आरोपी को दबोच कर तलाशी ली गई। तलाशी में आरोपी के पास से उक्त मात्रा में चरस पकड़ी गई। आरोपी की पहचान ठियोग निवासी माया राम (37) के रूप में हुई है। एसपी शिमला मोहित चावला ने बुधवार को बताया कि आरोपित के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।