सड़क दुर्घटना में वृद्ध महिला की मौत

कासगंज, नगर संवाददाता: कासगंज पटियाली अलीगंज मार्ग हाइवे पर बाइक और मोपेड की भिड़ंत में मोपेड पे सवार एक बृद्ध महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई बतादें कि 65 वर्षीय बृद्धा गोमती पत्नी लज्जाराम निवासी नगला धाता थाना राजा का रामपुर जनपद एटा की रहने वाली है जो पटियाली ग्राम अलीपुर दादर थाना पटियाली सियाराम शाक्य की बेटी की शादी समारोह में आए हुए थे शादी समारोह के बाद अपने घर जाजपुर बंजारा वापस अपनी बाइक हीरो होंडा स्प्लेंडर यूपी न्च् 76।। ,3272 से वापस अपने घर जा रहे थे तभी पीछे से तेज गति से चला रहे बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे वृद्धा की मौके पर मौत हो गई वही बाइक सवार को बाइक सहित लोगों ने पकड़ कर चैकी दरियागंज पर पुलिस सोप दी और बाइक सवार को कोतवाली पटियाली सुपुर्द कर दिया शादी वही बाइक सवार शादी समारोह से बापस अपने गांव जा रहा था इसी दौरान अजय कुमार पुत्र राधेश्याम ग्राम जाजरपुर बंजारा थाना मोहम्मदाबाद अपनी मोटरसाइकिल रास्ते में तीव्र गति से शादी समारोह में वापस जा रहे थे जिसमें बृद्धा की मौके पर मौत हो गई वही पटियाली वरिष्ठ एसएसआई अजय भदोरिया ने वृद्धा की शव का पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here