रंगदारी मांगने के आरोप में पूर्व नक्सली कमांडर गिरफ्तार

बलरामपुर, छत्तीसगढ, नगर संवाददाता: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में महिला सरपंच को धमकाकर 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगने के आरोप में पुलिस ने पूर्व नक्सली कमांडर और उसके एक साथी को गिरफ्तार किया है।

बलरामपुर जिले के पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने बुधवार को बताया कि महिला सरपंच से रंगदारी मांगने के आरोप में पूर्व नक्सली जोनल कमांडर प्रवीण खेस उर्फ नेपाली तथा उसके साथी संजय लोहार को गिरफ्तार किया गया है। साहू ने बताया कि खेस को पड़ोसी जिले सरगुजा के मैनपाट क्षेत्र से तथा लोहार को बलरामपुर जिले के राजपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है। बताया कि पिछले महीने चांदो थाना क्षेत्र के अंतर्गत खजुरियाडीह गांव की सरपंच संगीता पैकरा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि दो फरवरी को कुछ लोग उनके घर पहुंचे और नक्सलियों के नाम पर धमकी देकर उससे 10 लाख रुपये की मांग की। उन्होंने बताया कि पुलिस जांच में सामने आया कि खेस के साथ चार अन्य लोग भी शामिल हैं। चारों को गिरफ्तार करने के बाद खेस की तलाश शुरू की गई। अधिकारी ने बताया कि झारखंड निवासी खेस और लोहार को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया। इस दौरान इनसे माओवादियों की कोयल शंख जोनल कमेटी के आठ पर्चे भी बरामद किए गए। माओवादियों की यह कमेटी झारखंड-छत्तीसगढ़ सीमा पर सक्रिय है। खेस वर्ष 2009 में जेल से रिहा हुआ था। तब से वह सामान्य जीवन व्यतीत कर रहा था। पुलिस जांच कर रही है कि खेस का माओवादियों के साथ संबंध है या नहीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here