ग्वालियर, मध्य प्रदेश, नगर संवाददाता: बैतूल,जिले के आमला प्रधानमंत्री जनकल्याणकारी योजना प्रचार प्रसार अभियान की जिला बैठक विवेकानंद गुरुकुल ससाबड़ में आयोजित हुई। बैठक में प्रमुख रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ अवधेश प्रताप सिंह चैहान , विजय नारायण पुरोहित प्रदेश सचिव एवं जिला प्रभारी बैतूल उपस्थित रहे, कार्यकर्ताओं द्वारा प्रथम आगमन पर बजरंग मंदिर नहिया के पास भव्य स्वागत किया गया । बैठक में डॉ अवधेश प्रताप सिंह चैहान ने प्रधानमंत्री द्वारा शुरू की गई विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी, और कहा कि उज्जवला योजना, नलजल योजना, जैसी अनेक जन उपयोगी योजनाओं का लाभ प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचे ये सुनिश्चित करें , सरकार द्वारा शुरू की गई योजनाओं का प्रचार प्रसार करें और जरूरतमंदो को लाभ दिलवाए ये हमारा उद्देश्य है। बैठक को संबोधित करते हुए वि कहा कि संगठन को मजबूत करें और प्रत्येक पंचायत स्तर तक प्रभारी नियुक्त कर जनता से सीधे जुड़े और जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम लोगों तक पहुंचे ये सुनिश्चित करें। साथ ही बैठक में जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र भी प्रदान किए और अभियान में जुट जाने का संकल्प दिलवाया। कार्यक्रम को जिला अध्यक्ष घनिराम गढ़ेकर ने भी संबोधित किया और कार्यकारणी में शामिल पदाधिकारियों को शुभकामनाए दी।