बिहंग में चकबंदी रुकवाने की मांग

मोदीनगर, उत्तर प्रदेश, नगर संवाददाता: मुरादनगर के बिहंग गांव के लोगों ने गुरुवार को तहसील पर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने गांव में चल रही चकबंदी को रुकवाने की मांग की। ग्रामीणों ने एसडीएम को ज्ञापन भी सौंपा और भूमाफिया पर चकबंदी कराकर अनुचित लाभ लेने का आरोप लगाया। एसडीएम ने प्रकरण में मौके की स्थिति को देखकर उचित कदम उठाने का निर्णय लिया।

बिहंग गांव के पूर्व प्रधान मा. रामनाथ त्यागी, रघुनंदन त्यागी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में लोग तहसील पहुंचे एवं गांव में चल रही चकबंदी रुकवाने की मांग की। उन्होंने कहा कि चकबंदी होने से उनको घाटा हो जाएगा। जिस किसान की जमीन हरनंदी नदी के डूब क्षेत्र में है, नदी के रुख बदलने पर वे भूमिहीन हो जाएंगे। जिन किसानों के पास कम जमीन है, वे सड़क पर आ जाएंगे। उनका यह भी कहना था कि जमीन के भाव बढ़ने पर भूमाफिया ने गांव की ओर रुख कर लिया है। औने-पौने भाव में उन्होंने हरनंदी नदी के आसपास जमीन ले ली है और वे अब चकबंदी कराकर सरकार की योजना का अनुचित लाभ उठाना चाहते हैं।

ग्रामीणों ने एसडीएम को ज्ञापन दिया और ग्रामीणों के हित में चकबंदी को तत्काल रुकवाने की मांग की। एसडीएम ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि उनके साथ कुछ भी गलत नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने जल्द ही गांव में मौके की स्थिति को देखकर उचित कदम उठाने का निर्णय लिया। इस मौके पर जयचंद, सतबीर, विकास, राजी, बालेश्वर, रतनपाल, नेपाल सिंह, ऋषि कुमार, नानक सिंह, आजाद सिंह, देवदत्त, ओमप्रकाश आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here