पशुशाला मे आग लगने से सात पशुओें की झुलकर मौत

सम्भल, नगर संवाददाता: अचानक पशुशाला मे आग लगने से पशुशाला मे बंध रहे सात पशुओ की झुलस कर मौत हो गई सात जानवरो की मौत से किसान सकते मे है। चीख पुकार सुनकर आस पास के ग्रामीण मदद को दौडे ग्रमीणा ने कडी मश्क्कत के बाद आग पर काबू लेकिन जब तक आग पपर काबू पाया जाता तब तक किसान के सात पशु बुरी तरह झुलस चुके थे जिससे सातो की मौके पर ही मौत हो गई सुचना पर पहुची पुलिस ने जानकारी ली।

गुन्नौर थाना क्षेत्र के ग्राम सैमडा निवासी सोमपाल बीती रात को अपने घर मे सो रहा अचानक आधी रात को पशु शाला मे आग की लपटे उठने लगी जिसको देखकर किसान चीखने लगा आनन फानन मे ग्रमीण किसान ने बाहर आकर अपनी जान बचाई देखते देखते ही आग ने विकराल रूप धारण कर लिया आग ही लपटो मे झुलस सात पशुओ की मौत हो गई चीख पुकार सेनकर ग्रामीण मदद को दौडे लेकिन जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक ग्रामीण के सात पशु की मौत हो चुकी थी वही घर का सारा सामान जलकर राख हो गया किसान लाखो की नुकसान से सकते मे है। वही सुचना पहुची पुलिस ने जानकारी ली किसान ने कहा कि आग अचानक लगी है। पता नही किस ने लगाई है। पुलिस जांच मे जुट गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here