प्रज्ञा के बयान पर दिग्विजय के निशाने पर पीएम मोदी

रायपुर/छत्तीसगंढ, नगर संवाददाता : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने साध्वी प्रज्ञा के महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को लेकर दिए गए बयान को लेकर कहा है कि यदि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जेहन को टटोलेंगे, तो उनके मन भी गोडसे के लिए प्रज्ञा जैसे ही विचार मिलेंगे।

सिंह ने कहा कि गोडसे भाजपा और संघ के मिजाज में उतरे हुए हैं। संघ के सदस्यों को शुरू से समझाया गया है कि नाथूराम गोडसे ने महात्मा गांधी की हत्या करके अच्छा काम किया है। कितना ही आप कह दें कि माफी मांग ली, ये कर लिया वो कर लिया, स्वयं मोदी जी के जेहन को अगर टटोलोगे तो उनके यहां भी यही हालत मिलेंगे।
उन्होंने कहा कि अगर वह (पीएम मोदी) वाकई में महात्मा गांधी की शख्सियत, उनके विचारों से प्रभावित हैं और उनका सम्मान करते हैं तो उन्हें गोडसे को महिमामंडित करने वाले लोगों को तत्काल पार्टी से निकाल देना चाहिए।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता से पूछा गया कि भाजपा ने चुनाव के दौरान सावरकर को भारत रत्न देने का वादा किया था, जिसका शिवसेना ने भी समर्थन किया था और अब वह महाराष्ट्र में कांग्रेस के साथ सत्ता में है, तब उन्होंने कहा कि दामोदर राव सावरकर का जो पहला जीवन परिचय है उसमें उन्होंने भारत की आजादी के लिए काम किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here