विजय हजारे ट्रॉफी में ‘टाई’ छूटा रेलवे और राजस्थान का मुकाबला

जयपुर/नगर संवाददाता : रेलवे और राजस्थान का विजय हजारे ट्रॉफी ग्रुप सी मुकाबला रविवार को टाई छूटा। राजस्थान ने अर्जित गुप्ता के 90 रन की बदौलत 47.4 ओवर में 206 रन बनाए जबकि रेलवे की टीम दिनेश मोर की नाबाद 92 रन की बेहतरीन पारी के बावजूद 50 ओवर में 8विकेट पर 206 रन बना सकी और मैच बराबर रहा। रेलवे के अब 5 मैचों से 6 अंक और राजस्थान के 6 मैचों से 2 अंक हो गए हैं।

संदीप शर्मा के मात्र 19 रन पर 7 विकेट: वड़ोदरा में संदीप शर्मा के मात्र 19 रन पर 7 विकेट की बदौलत पंजाब ने हरियाणा को ग्रुप ए-बी में 16.1 ओवर में 49 रन पर ढेर कर दिया लेकिन इस छोटे लक्ष्य तक पहुंचने में पंजाब को पसीना आ गया। पंजाब ने 15.1 ओवर में 7 विकेट पर 50 रन बनाकर मैच जीता।

इस छोटे स्कोर वाले मैच में सबसे दिलचस्प बात यह रही कि दोनों टीमों के ओपनरों हरियाणा के नितिन सैनी और पंजाब के अभिषेक वर्मा ने 22-22 रन बनाए। अभिषेक अंत तक नाबाद रहे और पंजाब को जीत दिलाई। पंजाब की छह मैचों में यह दूसरी जीत है और वह 12 अंकों के साथ तालिका में शीर्ष पर है जबकि हरियाणा पांच मैचों में पहली हार के बाद 12 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है।

तमिलनाडु ने त्रिपुरा को 187 रन से रौंदा: अभिनव मुकुंद की 84 और बाबा अपराजित की 87 रन की शानदार पारियों से तमिलनाडु ने 50 ओवर में आठ विकेट पर 315 रन बनाने के बाद त्रिपुरा को 187 रन से हरा दिया। त्रिपुरा की टीम 34.3 ओवर में 128 रन पर सिमट गई। तमिलनाडु की यह लगातार छठी जीत है और वह 24 अंकों के साथ ग्रुप सी में शीर्ष पर बना हुआ है। त्रिपुरा के 6 मैचों से 12 अंक हैं।

सेना ने जम्मू.कश्मीर को हराया: राहुल सिंह की 101 गेंदों पर 10 चौकों और 8 छक्कों से सजी नाबाद 124 रन की जबरदस्त पारी की बदौलत सेना ने जम्मू.कश्मीर को सात विकेट से हरा दिया। जम्मू कश्मीर की टीम 48.3 ओवर में 189 रन पर सिमट गई जबकि सेना ने 34.2 ओवर में 3 विकेट पर 190 रन बनाकर मैच जीत लिया। सेना की छह मैचों में यह चौथी जीत है और उसके 16 अंक हो गए हैं। जम्मू कश्मीर की 6 मैचों में यह चौथी हार है और उसके 8 अंक हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here