यूनिवर्सिटी की परीक्षाओं पर जल्द होगा अंतिम फैसला: भाटी

जयपुर, राजस्थान, अरविन्द अग्रवाल: राजस्थान सरकार में उच्च शिक्षा राज्यमंत्री भंवर सिंह भाटी ने कहा कि राजस्थान में कॉलेज लेवल परीक्षाओं पर जल्द ही अहम फैसला होगा। उन्होंने डिजिटल बाल मेला में उस दौरान कही जब छोटे बच्चों ने कॉलेज और यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले बड़े भाई-बहनों की ओर से परीक्षाओं के बारे में सवाल पूछा। इस पर उच्च शिक्षा मंत्री भाटी ने कहा कि गहलोत सरकार ने हाल ही में इस विषय पर बात करने के लिए कमेटी बनाई थी। इस कमेटी की रिपोर्ट पर अंतिम निर्णय लेकर जल्द ही यूनिवर्सिटी की परीक्षाओं के बारे में अहम फैसला होगा। उन्होंने कहा कि सरकार इन दिनों कोरोना काल में बच्चों की पढ़ाई को हुए नुकसान की भरपाई को लेकर भी योजना बना रही है। इसका उद्देश्य यह है कि बच्चे अपना समय बर्बाद ना कर सके। बुधवार को फ्यूचर सोसायटी और एलआईसी की ओर से आयोजित डिजिटल बाल मेले के डिजिटल प्लेटफॉर्म पर जुड़े उच्च शिक्षा राज्यमंत्री भंवर सिंह भाटी ने बच्चों से संवाद करते हुए उनके सवालों के जवाब दिए। इस दौरान उन्होंने नई शिक्षा नीति पर भी अपनी बात रखी। सेशन की शुरुआत में बाल मेला टीम की जाह्नवी शर्मा ने बच्चों से उच्च शिक्षा राज्यमंत्री भाटी का स्वागत किया। संवाद में दीक्षा मोदी ने पूछा कि इस समय कोविड में बच्चों की शिक्षा पूरी तरह सेऑनलाइन हो गई है, लेकिन अभी भी गांवों के विद्यालयों में ऐसा कुछ नहीं हो रहा है। जब से कोरोना काल आया है गांवों के बच्चे पढ़ाई से दूर हो गए है। क्या उनके लिए सरकार ने कोई योजना बनाई है? उन्होंने कहांकि सरकार इसका हल निकालने का प्रयास कर रहे है क्योंकि हर जगहऑनलाइन शिक्षा तो जारी कर दी है लेकिन गांवों के बच्चे इससे वंचित है।उन्होनें दीक्षा के सवाल की तारीफ भी की। वहीं, दिल्ली के कार्निक जैन ने पूछा कि प्राइवेट और सरकारी स्कूलों का कोर्स अलग.अलग क्यों होता है? इस पर उच्च शिक्षा राज्य मंत्री भाटी ने जवाब दिया कि इसमें सिर्फ थोड़ा ही बदलाव है। दोनों की शिक्षा लगभग एक जैसी है। बच्चों को हर एक विषय का पाठ पढ़ाया जाता है जो उनके भविष्य को उज्ज्वल बनाने में काम आते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here