ग्रेटर नोएडा, उत्तर प्रदेश, नगर संवाददाता: सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र में चालक को गन प्वाइंट पर लेकर कैब लूटने का मामला सामने आया है। दिल्ली के आनंद विहार से तीन बदमाशों ने कैब को परी चैक के लिए बुक किया था। इसके बाद बदमाशों ने रास्ते में पेशाब करने के बहाने कैब को रुकवाया और लूटपाट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। बताया जा रहा है कि बदमाश बदायूं में पकड़े गए हैं। पुलिस ने कैब भी बरामद कर ली है।
अलीगढ़ के रहने वाले कैब चालक राजेंद्र ने बताया कि सोमवार की देर रात को वह दिल्ली के आनंद विहार बस अड्डे के समीप खड़ा हुआ था। इस बीच तीन लोग उसके पास आए और ग्रेटर नोएडा के परी चैक जाने के लिए गाड़ी बुक की। कैब चालक ने बताया कि नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे पर बदमाशों ने पेशाब करने के बहाने साइड में गाड़ी रोकने के लिए कहा। चालक ने जैसे ही गाड़ी रोकी लुटेरों ने उसे गन प्वाइंट पर लेकर नीचे उतार दिया कार लेकर फरार हो गए। पीड़ित ने तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और बदमाशों को तलाश किया, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर लूट का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि बदमाश बदायूं में पकड़े गए हैं। पुलिस ने गाड़ी पर बरामद कर ली है।