भिंड/नगर संवाददाता : मध्यप्रदेश के भिंड शहर में एक छात्रा के साथ दुष्कर्म कर उसका अश्लील वीडियो बनाने और उसे वायरल करने के आरोप में 2 छात्रों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
आरोप है कि कक्षा 10वीं में पढ़ने वाले एक छात्र ने एक कोचिंग छात्रा से अपने दोस्त की दोस्ती कराई। फिर उसे बर्थडे के बहाने होटल में बुलाया और उसके साथ दुष्कर्म कर उसका वीडियो बना लिया। इस वीडियो के बल पर आरोपी छात्र ने उसे फिर बुलाया और जब उसने आने से इंकार कर दिया तो छात्रा का अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
रविवार शाम को छात्रा अपने परिजन के साथ कोतवाली पहुंचीए जहां उसने आरोपी छात्रों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। कक्षा 11वीं की छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने तासिव और उसके दोस्त अरबाज नाम के छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
Home National Madhya Pradesh छात्रा से दुष्कर्म कर अश्लील वीडियो किया वायरल, दो छात्रों पर प्रकरण...