जबलपुर के 2 खूंखार बदमाशों को एनकाउंटर में किया ढेर, कांग्रेस नेता की हत्या का था आरोप

मध्यप्रदेश/नरसिंहपुर, नगर संवददाता : नरसिंहपुर। सुआतला थाना क्षेत्र में जबलपुर के दो खूंखार अपराधियों को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया। विजय पिता बच्चू यादव और समीर खान नाम के इन बदमाशों पर कई गंभीर मामले दर्ज थे। इन बदमाशों पर जबलपुर के कांग्रेस नेता राजू मिश्रा और कुक्कू पंजाबी की हत्या का भी आरोप था।

पुलिस ने विजय यादव पर 10 हजार रुपए का इनाम भी रखा था।

नरसिंहपुर के बमनौधा में हुए एनकाउंटर में पुलिस ने इन खूंखार बदमाशों को मार गिराया। मुठभेड़ में एएसपी राजेश तिवारी, गोटेगांव टीआई प्रभात शुक्ला और एक प्रधान आरक्षक भी घायल हो गए।

दोनों बदमाशों पर जबलपुर सहित महाकौशल के कई थाना क्षेत्रों हत्या, लूटपाट,ए अवैध वसूली सहित जैसे कई गंभीर मामले दर्ज थे। इन बदमाशों पर जबलपुर के कांग्रेस नेता राजू मिश्रा और कुक्कू पंजाबी की हत्या का भी आरोप था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here