15 दिन की आर्मी ट्रेनिंग पूरी कर कश्मीर से वापस लौटे महेंद्र सिंह धोनी

दिल्ली/नगर संवददाता : नई दिल्ली। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज लेफ्टिनेंट कर्नल महेंद्रसिंह धोनी जम्मू.कश्मीर में प्रादेशिक सेना की 15 दिनों की ट्रेनिंग करने के बाद वापस दिल्ली लौट आए।

धोनी 30 जुलाई को प्रादेशिक सेना की 106 टीए बटालियन के साथ जुड़े थे। उन्होंने करीब 2 सप्ताह तक बटालियन के साथ ट्रेनिंग में हिस्सा लिया। धोनी को कश्मीर घाटी के अलग-अलग क्षेत्रों में तैनात किया गया, जहां वे सेना के जवानों के साथ रहे।

ट्रेनिंग के दौरान उन्हें गश्त के लिए भेजा गया। धोनी 15 दिनों की ट्रेनिंग के दौरान उरी और अनंतनाग भी गए। भारत के 73वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर वे लद्दाख में थे जिसे हाल ही में केंद्र शासित प्रदेश घोषित किया गया है। लद्दाख में वे सेना के अस्पताल गए और मरीजों तथा लोगों से मुलाकात की।
धोनी ने विश्व कप के बाद सेना की ट्रेनिंग करने की इच्छा जाहिर की थी और वेस्टइंडीज दौरे के लिए खुद को ‘अनुपलब्ध’ घोषित किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here