मंदसौर में भारी बारिश, पशुपतिनाथ मंदिर तक पहुंचा बाढ़ का पानी, सेल्फी ने ली 2 की जान

मध्यप्रदेश/मंदसौर, नगर संवददाता : मंदसौर। मध्यप्रदेश के मंदसौर में मंगलवार रात से हो रही भारी बारिश से जनजीवन अस्त.व्यस्त हो गया। लगातार हो रही तेज बारिश की वजह से शिवना नदी उफान पर है। नदी का पानी पशुपतिनाथ मंदिर तक पहुंच गया। बारिश की आशंका को देखते हुए मौसम विभाग ने यहां ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

शिवना नदी का पानी आसपास के गांवों में भी घुस गया। जगह जगह पानी भरने से लोगों को भारी परेशानियों का भी सामना करना पड़ रहा है।

बताया जा रहा है कि गांधी नगर और शिक्षक नगर के बीच बनी एक पुलिया पर बाढ़ देखने पहुंचा प्रोफेसर आईडी गुप्ता का परिवार सेल्फी लेने के चक्कर में बह गया। प्रोफेसर को बचा लिया गया जबकि पत्नी और बेटी की इस दर्दनाक हादसे में मौत हो गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here