वायुसेना के 5 वीर पायलटों को मिला बालाकोट एयर स्ट्राइक का इनाम, स्वतंत्रता दिवस पर मिलेगा सम्मान

दिल्ली/नगर संवददाता : नई दिल्ली। पुलवामा आतंकी हमले का बदला लेने के लिए हुई बालाकोट एयर स्ट्राइक को अंजाम देने वाले वायुसेना के 5 पायलटों को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर वायुसेना मेडल से सम्मानित किया जाएगा।

वायुसेना के विंग कमांडर अमित रंजन, स्क्वॉड्रन लीडर्स राहुल बोसाया, पंकज भुजडे, बीकेएन रेड्डी और शशांक सिंह को बालाकोट में कुख्यात आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों पर हवाई हमले के लिए वायु सेना मेडल से सम्मानित किया गया है।

इन पांचों वीर पायलटों ने मिराज 2000 लड़ाकू विमान से पाकिस्तान के बालाकोट में जैश के ठिकानों पर हमला किया और उसे तबाह कर दिया। इस बड़े ऑपरेशन को अंजाम देने के बाद ये सभी भारतीय सीमा में सुरक्षित लौट आए थे।
बालाकोट के बाद पाकिस्तान के एफ-16 विमान को मार गिराने वाले विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान को वीर चक्र और स्क्वॉड्रन लीडर मिंटी अग्रवाल को युद्ध सेवा मेडल सम्मान दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here