प्रेस विज्ञप्ति
राजस्थान/बीकानेर,अनिल कुमार डागा : दिनांक 19-जुलाई-2019 को कार्यालय प्रधाननाध्याक राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय किसमीदेसर और
राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मुरली मनोहर मंदिर के पास भीनासर मे दो स्कूलों मे
बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के तत्वावधान में विद्यार्थियों को स्कूल बैग वितरित किए गए। इस दौरान बीकानेर व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष विष्णु पुरी ने कहा
शिक्षा जीवन का एक अहम हिस्सा है किसी भी देश की प्रगति के लिए देश के नागरिकों का शिक्षित होना बहुत ही आवश्यक होता है
कार्यक्रम में प्रमुख समाजसेवी एवं उद्यमी श्री ईश्वरचन्द बोथरा ने कहा कि बालिका शिक्षा अति आवश्यक है आज इसके लिए व्यापार उद्योग मंडल ने प्रेरणादायी कार्य किया है। प्रमुख उद्यमी श्री मक्खन अग्रवाल ने कहा कि भविष्य में कभी भी स्कूल के विकास में बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल हमेशा साथ रहेगा लेकिन हमारे देश में बहुत से ऐसे बच्चे है जो अपनी आर्थिक तंगी और कुछ मजबूरियों के कारण शिक्षा ग्रहण नहीं कर पाते। इन्ही बच्चों को एक नई दिशा दिखाने के लिए बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल ने एक पहल की है और समाजसेवी एवं उद्यमी रवि डागा ने सभी बच्चों को कोपी पेंसिल रबर भेंट किये
शाला की प्राचार्य श्रीमति सुचित्रा हर्ष ने बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल व सभी अतिथियों का आभार जताया आज के कार्यक्रम मे बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के उपाध्यक्ष विष्णु पुरी संगठन सचिव ईश्वरचन्द बोथरा मखनलाल अग्रवाल घेवरचंद मुशर्रफ रोहित कच्छावा पार्षद हजारीप्रसाद देवड़ा
समाजसेवी एवं उद्यमी अनिल डागा स्कूल स्टाफ श्रीमति उषा पाठक श्रीमति विनीता शर्मा श्रीमति अर्चना छींपा श्रीमति रजनी शर्मा श्री दीपक प्रकाश रंगा नंदू गहलोत भुरामल गहलोत मौजूद थे
भवदीय
रघुराज सिंह राठौड़
अध्यक्ष
बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल