कुम्हार प्रजापत समाज समिति द्वारा नशा मुक्त अभियान आयोजित।

रिपोर्टर सोनू वर्मा पदमपुर की सूचना आज कुम्हार प्रजापत समाज समिति सूरतगढ़ द्वारा आयोजित समिति विस्तार कार्यक्रम समिति अध्यक्ष हजारीलाल प्रजापत की अध्यक्षता में रखा गया आज समिति में श्री शंकर लाल घोड़ेला, श्री राधेश्याम बेरा, राजकुमार कपूपरा, श्री मदन लाल हाटवा, श्री मुखराम कवाडिया, श्री भीमसेन जाजपरा, श्री महेंद्र निराणीया,को शामिल किया गया। इस मौके पर समिति के संगठन मंत्री ओमप्रकाश हाटवा, सचिव श्रवण कुमार कपूपरा, कोषाध्यक्ष मुखराम कपूपरा, सहसचिव शिवकुमार कपूपरा, उपाध्यक्ष अशोक कुमार, लालचंद छापरवाल, नंदराम जाजपरा, देवीलाल, कृष्ण कुमार, विजय कुमार ,राम कुमार ,कृष्ण लाल लूनिया, कालूराम, पृथ्वी कुमार, शंकर लाल हाटवा , रणजीत जी कपूपरा श्रीगंगानगर, व प्रजापत समाज के सभी सम्माननीय सदस्य मौजूद रहे।
.कार्यक्रम में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत नशे के दुष्परिणामों के बारे जानकारी दी गई। व श्रीयादे माटी कला बोर्ड राजस्थान सरकार द्वारा योजना के बारे में जानकारी देकर चाक व मशीन के आवेदन फार्म भरवाए गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here