जेल में रहकर भी मोदी-नीतीश की खबर लेते रहेंगे लालू

पटना, बिहार/नगर संवाददाताः राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव भले ही जेल में हैं, लेकिन उनका ट्विटर हैंडल लगतार सक्रिय है। लालू ट्विटर के माध्‍यम से पार्टी नताओं-कार्यकर्ताओं तथा जनता से जुड़े हुए हैं। इसे जानकर घबड़ाइए न‍हीं। दरअसल, लालू के ट्विटर हैंडल को उनके कार्यालय व परिवार के लोग चला रहे हैं। जेल में लालू मुलाकातियों को जो जानकारी देंगे, उसके आधार पर ट्वीट्स किए जाएंगे। लालू प्रसाद ने जेल में रहते हुए भी बाहर की दुनिया से जुड़े रहने का नायाब तरीका खोज निकाला है। इसके लिए उन्‍होंने सोशल मीडिया (ट्विटर) का सहारा लिया है। लालू के नाम से सोमवार को एक ट्वीट किया गया, ”प्रिय साथियों, कारागार (जेल) प्रवास के दौरान मेरे ट्विटर हैंडल का संचालन मेरे कायार्लय और परिवार के सदस्य करेंगे। समय-समय पर मुलाकातियों के मार्फत कायार्लय को संदेश पहुंचेगा, जो आपके पास ट्विटर या अन्य विधा से पहुंच जाएगा। संगठित रहिए, सचेत रहिए।” कह सकते हैं कि लालू जेल में रहकर भी अपने कार्यालय व परिवार के माध्‍यम से विरोधियों पर लगातार तीखे हमले करते रहेंगे। निश्चित तौर पर निशाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार रहेंगे। बीते कुद समय से लालू के निशाने पर मुख्‍यत: ये दोनों ही रहे हैं। विदित हो कि बीते शनिवार को तत्‍कालीन बिहार (अब बिहार व झारखंड) में 1991 से 1994 के बीच देवघर कोषागार से 89 लाख रुपये के चारा घोटाला के मामले में सीबीआइ की विशेष अदालत ने लालू प्रसाद यादव सहित 15 अन्य को दोषी करार दिया। अब तीन जनवरी को अदालत उनके लिए सजा मुकर्रर करेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here