सरकार के साथ बैठक रही बेनतीजा, रोजवेज कर्मियों ने हड़ताल का किया एलान

चंडिगढ़, पंजाब/अमित शर्माः हरियाणा रोडवेज पदाधिकारियों की परिवहन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव के साथ हुई बैठक बेनतीजा रही, जिसके बाद रोडवेज के चार कर्मचारी संगठनों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल करने का एलान कर दिया है। दरअसल, रोडवेज कर्मचारी निजी बसों को परमिट दिए जाने और जींद में रोडवेज डिपो के बाहर रोडवेज बसों का रास्ता बाधित करने वालों पर निजी बस आपरेटरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे, लेकिन मांगों पर सहमति न बनने पर कर्मचारी संगठनों ने हड़ताल का एलान किया। हरियाणा में कई जगहों पर रोडवेज कर्मचारियों का प्रदर्शन देखने को मिला। सोनीपत बस स्टैंड पर रोडवेज कर्मचारियों ने प्रदर्शन करते हुए डिपो से बसों की आवाजाही दो घंटे तक प्रभावित रखी।कर्मचारियों ने प्राइवेट बसों के परमिट जारी करने का विरोध कर परमिटों को कैंसल करने की मांग की। कर्मचारियों ने मांग ना मानने पर अगले हफ्ते रोडवेज का चक्का जाम करने की चेतावनी दी। रोडवेज कर्मचारियों को विरोध प्रदर्शन में सर्व हरियाणा कर्मचारी संघ का भी समर्थन मिला।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here