डीडी न्यूज पर योगी का पहला इंटरव्यू, ‘सत्ता मौजमस्ती का अड्डा नहीं है’

लखनऊ, उत्तर प्रदेश/नगर संवाददाताः उत्तर प्रदेश में सीएम बनने के 17 दिन बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सरकारी न्यूज चैनल डीडी न्यूज बातचीत किया। योगी आदित्यनाथ ने अपने इस इंटरव्यू में कहा कि हमारी सरकार हर मसले को गंभीरता से ले रही है। योगी आदित्यनाथ ने साफ शब्दों में कहा कि राजसत्ता योगीयों के लिए है उनके लिए नही है जो सुख भोगने के लिए आते हैं। अवैध बूचड़खानों पर उन्होंने कहा कि सरकार एनजीटी के सभी मनको पालन कर रही है। एंटी रोमियो स्क्वॉड पर योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह कदम किसी के विरोध में नही हैं। यह प्रदेश की लड़कियों को सुरक्षा का वातावरण मुहैया कराने की दिशा में उठाया गया कदम हैं। योगी ने कहा कि सरकार लड़कियों की सुरक्षा के लिए हर मुमकिन कदम उठाएगी। पिछली सरकार पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल में कानून व्यवस्था कमजोर पड़ गई थी और गुंडागर्दी बढ़ गया था। इन बातों को ध्यान में रखते हुए हमने एंटी रोमियो स्क्वॉड बनाया। योगी आदित्य नाथ ने अपने इंटरव्यू में साफ कहा हमारी सरकार जात-पात देखकर कोई भी फैसला नही करेगी। जो भी फैसला होगा सभी धर्मों को लिए समान होगा। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश में चीनी कंपनीयों के मालिकों को गन्ना किसनों की बकाया राशी दो महीने के भीतर चुकता करना होगा। अगर ऐसा नही हुआ तो सरकार उन पर कर्रवाई करेगी। उत्तर प्रदेश की सरकार मोदी जी के इसी सपने को पूरा करेगी। सीएम योगी आदित्यनाथ ने बताया कि नई चीनी मीलों पर फैसला अगली कैबिनेट में लिया जाएगा। सीएम योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में सबसे पहले तो नकल पर नकेल कसा जाएगा। उसके साथ ही छात्रों को अच्छी शिक्षा मिले उसके लिए राज्य सरकार अब 11वीं और 12वीं कक्षा में विदेशी भाषा को अनिवार्य किए जाने पर जोर दिया। योगी आदित्यनाथ ने कहा इस फैसले का फायदा बच्चों होगा। राज्य में टीचर्स की भर्ती की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here