भागलपुर, बिहार/नगर संवाददाताः तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू) की सीनेट ने सोमवार को दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री जितेंद्र सिंह तोमर की कानून की डिग्री रद कर दी। कुलपति डॉ. क्षेमेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में सीनेट सदस्यों ने एकमत से तोमर की डिग्री रद करने की अनुशंसा कर दी। अब विश्वविद्यालय प्रशासन सीनेट के निर्णय से कुलाधिपति को अवगत कराएगा। साथ ही डिग्री रद करने का नोटिफिकेशन कर अखबार में इसका विज्ञापन प्रकाशित करने की औपचारिकता पूरी करेगा। सीनेट सदस्यों ने तोमर की फर्जी डिग्री पर दाखिला लेने वाले कॉलेज व विश्वविद्यालय कर्मियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की अनुशंसा भी की है। बैठक में सीनेट सदस्यों को अवगत कराया गया कि तोमर की डिग्री रद करने की अनुशंसा एकेडमिक काउंसिल, अनुशासन समिति व सिंडिकेट द्वारा पहले ही की जा चुकी है। सिंडिकेट ने तोमर की डिग्री रद करने की अनुशंसा करते हुए मामले को राजभवन अग्रसारित कर दिया था। इस पर राजभवन ने विश्वविद्यालय प्रबंधन को सीनेट की बैठक बुलाकर तोमर की डिग्री रद करने निर्देश दिया था। कुलाधिपति कार्यालय से विश्वविद्यालय को जो पत्र प्राप्त हुआ था, उसमें यह कहा गया है कि उपाधि निरस्त करने की प्रक्रिया में कुलाधिपति का अनुमोदन आवश्यक नहीं है। परिनियम के प्रावधान के मुताबिक उपाधि को निरस्त करने के लिए सीनेट की अनुशंसा काफी है। दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री जितेंद्र सिंह तोमर ने दावा किया था कि उन्होंने सत्र 1994-97 के दौरान मुंगेर (बिहार) के विश्वनाथ सिंह लॉ कॉलेज से पढ़ाई की थी। लेकिन मामला पकड़ में आने के बाद पता चला कि तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कर्मचारियों की मिलीभगत से फर्जी रजिस्ट्रेशन कराकर तोमर को कानून की डिग्री जारी कर दी गई थी। डिग्री लेते समय माइग्रेशन सर्टिफिकेट और अंकपत्र जमा करने पड़ते हैं। लेकिन तोमर द्वारा जमा किए गए दोनों सर्टिफिकेट अलग-अलग विश्वविद्यालयों के थे। उन्होंने अवध विश्वविद्यालय, फैजाबाद का अंकपत्र और बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, झांसी का माइग्रेशन सर्टिफिकेट जमा किया था। दोनों विश्वविद्यालय पूर्व में ही इन प्रमाणपत्रों की वैधता को खारिज कर चुके हैं।
Latest News
शिक्षण संस्थानों में ब्रह्मा कुमारीज रथ से संचालित किया जा रहा है अभियान।
रिपोर्टर संजय पुरीभारत सरकार द्वारा ब्रह्मा कुमारीज को देशभर में नशा मुक्त भारत अभियान को चलाने के नीतिगत निर्णय लिया गया था। उसी के...
पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से जिला शिक्षा अधिकारी सेकेंडरी राजेश कुमार और...
रिपोर्टर -संजय पुरी जिला-पठानकोटपंजाब स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से जिला शिक्षा अधिकारी सेकेंडरी राजेश कुमार और जिला खेल कोऑर्डिनेटर अरुण कुमार की अध्यक्षता...
यातायात नियमों के पालन से होगा दुर्घटना से बचावः शैलेश पाण्डेय
अक्षय पात्र फाउण्डेशन के सभी कर्मचारियों ने ली यातायात नियमों के पालन की शपथ
मथुरा/यूपीः इरफान सैफीः अक्षय पात्र फाउण्डेशन वृन्दावन द्वारा यातायात प्रशिक्षण एवं...