पेपर लीक का मास्‍टरमाइंड आनंद बरार दिल्‍ली में गिरफ्तार

पटना, बिहार/नगर संवाददाताः बिहार कर्मचारी चयन आयोग (बीएसएससी) के पेपर लीक मामले में बिहार पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। इस मामले की जांच के लिए गठित एसआइटी ने परीक्षा के इवैल्यूएटर रहे आनंद बरार को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया। बरार इस मामले का एक बड़ा आरोपी है। मिली जानकारी के अनुसार आऩंद बरार तथा आइएएस सीके अनिल की खोज में एसएसपी मनु महाराज के नेतृ्त्‍व में एसआइटी की टीम शनिवार को दिल्ली गई। पुलिस को बरार के ठिकाना की पूरी जानकारी लग चुकी थी। एसआइटी ने उसे नई दिल्ली में अचिाल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्‍थान (एम्स) के पास से गिरफ्तार कर लिया। हालांकि, टीम को सीके अनिल का सुराग नहीं लगा। एसआइटी आनंद बरार को लेकर पटना ले आयी है। अब उससे पूछताछ के बाद एसआइटी 25 मार्च से पहले कोर्ट में केस डायरी जमा कर सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here