जांजगीर चंपा, छत्तीसगढ़/मयूर जैनः शिवरीनारायण क्षेत्र के ग्राम तुस्मा में उस वक्त सनसनी फैल गई जब लोगों ने नाले में बिना कपड़ों के एक युवती की लाश को तैरते हुए देखा। नाले के पास मृत युवती की साइकिल और कपड़ा पड़ा हुआ था। प्रत्यक्षदर्शियों की सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची पुलिस ने शव को बरामद किया। शव की शिनाख्त नहीं हुई है। पुलिस ने रेप कर हत्या की आशंका जताई है। पीएम के लिए अस्पताल भेज दिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, शिवरीनारायण थाना अंतर्गत ग्राम तुस्मा के नाले में बुधवार की सुबह एक युवती की लाश कुछ ग्रामीणों ने देखा। युवती बिना कपड़ों के लावारिश हालात में थी। वहीं पास में साइकिल और कुछ कपड़े रखे हुए थे। कुछ ही देर में इसकी सूचना गांव सहित आसपास के क्षेत्र में फैल गई। इसके बाद घटना स्थल पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। ग्रामीणों ने गांव के कोटवार और सरपंच को सूचना देकर युवती के शव को नाले से बाहर निकाला। इसके बाद घटना की सूचना थाने में दी गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवती की उम्र करीब 20-22 वर्ष बताई जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि युवती के साथ रेप जैसी कुछ अनहोनी हुई होगी, क्योंकि उसके कपड़े अस्त-व्यस्त मिले हैं, इसलिए घटना को संदिग्ध माना जा रहा है। ग्रामीणों से सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। फिलहाल शव की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस आसपास के ग्रामीणों से युवती के संबंध में जानकारी जुटा रही है।