दुर्ग, छत्तीसगढ़/नगर संवाददाताः सूर्य नमस्कार सहित अन्य योग का विश्व रिकॉर्ड बनाने के लिए योग गुरु बाबा रामदेव का तीन दिवसीय नि:शुल्क योग चिकित्सा शिविर मंगलवार से इस्पात नगरी भिलाई में होने जा रहा है। बाबा रामदेव मंगलवार को सुबह 5 बजे एक लाख लोगों को योग का गुर सिखाएंगे। बाबा रामदेव सोमवार रात विमान से छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंचे। विमानतल से सीधे वह प्रदेश के कृषि एवं सिंचाई मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के पारिवारिक कार्यक्रम (जलवा पूजन) में शामिल हुए। योग शिविर 10, 11 एवं 12 जनवरी को जयंती स्टेडियम के विशाल मैदान में होगा। शिविर में 1 लाख से अधिक लोग शामिल होकर विश्व रिकॉर्ड बनाएंगे। सोमवार सुबह 4.30 बजे छत्तीसगढ़ एवं व्यवस्थाओं की ड्रेस रिहर्सल हजारों कार्यकर्ताओं द्वारा योग व सूर्य नमस्कार का अभ्यास किया गया। इस दौरान मुख्य केन्द्रीय प्रभारी डॉ. जयदीप आर्य ने शिविर स्थल का पूजन वैदिक यज्ञ के साथ किया, जिसमें राष्ट्र की उन्नति व सभी के स्वास्थ्य व समृद्धि की कामना राष्ट्रीय वैदिक प्रार्थना के साथ की गई।