पटना साहिब स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आने से दो युवकों की दर्दनाक मौत

पटना, बिहार/नगर संवाददाताः राजधानी पटना के पटना साहिब स्टेशन पर शनिवार को ट्रेन से कट कर दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा पूर्वी केबिन के पास हुआ। स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी जीआरपी को दी जिसके बाद पुलिस के जवानों ने रेलवे ट्रैक के पास से एक युवक का क्षत विक्षप्त शव बरामद किया। जीआरपी दूसरे शव की खोजबीन कर रहे हैं जिसको परिजनों के लेकर फरार हो जाने की आशंका जतायी जा रही है। घटना का कारण अब तक पता नहीं चल सका है लेकिन ऐसी आशंका जतायी जा रही है कि घने के कोहरे के कारण हादसा हुआ है। मृतक की पहचान बख्तियारपुर के राघोपुर निवासी अमनेश कुमार और दूसरे की पहचान मालसलामी के चाई टोला निवासी गौरी महतो के रूप में की गयी है। फिलहाल पुलिस एक अन्य शव की बरामदगी में जुटी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here