बोलेरो व तूफान गाडी की भिडंत में 6 लोग गंभीर घायल

जालोर, राजस्थान/विरेंद्रः रानीवाडा रोड स्थित बिलड गांव के समीप एक बोलेरो व तूफान गाडी में जबरदस्त भिडंत हो जाने से तूफान में सवार भीनमाल निवासी 6 लोग गंभीर घायल हो गए तो वहीं बोलेरो में सवार 4 लोग गंभीर घायल हो गए। घायलों को गंभीरावस्था में भीनमाल के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां पर सभी घायलों का ईलाज जारी है । बताया जा रहा है कि तूफान में सवार सभी लोग गुजरात से भीनमाल में शादी समारोह में भाग लेने आ रहे थे! इस दौरान भीनमाल के पास हुआ हादसा। तूफान में सवार अशोक कुमार, सीमा जैन,शैलेश जैन व रमेश जैन घायल हो गए! घटना के बाद भीनमाल पुलिस ने मौका मुआयना कर जांच शुरू की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here