अलवर शहर में पाँच लाख रुपयो की लूट

अलवर, राजस्थान/दिनेशः अलवर शहर स्कीम नबर दस निवाशी मुकेश शर्मा और उसका साथी परमानंद अपनी मोटरसाईकल से भारतीय स्टेट बैंक महल चोक में अपनी कंपनी के पाँच लाख रूपये जमा करवाने गए तभी अचानक बैंक क पास पहुचते ही उनके पास दो अज्ञात लोग स्कूटी पर आकर रुके और दोनों पर लाठी से हमला कर दिया और दोनों को घायल कर उनसे रुपयो से भरा बैग छीन कर भाग गए।
जिसकी रिपोर्ट थाना शहर कोतवाली में दर्ज करवा दी गयी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here