खनिज विभाग ने 6 डंपर जब्त किए

देवास, एमपी/नगर संवाददाताः खनिज विभाग ने बीएनपी थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों से 6 डंपर जब्त किएं खनिज निरीक्षक रीना पाठक की टीम ने कार्यवाही करते हुए 3 डंपर बिना रायल्टी और 3 डंपर ओवरलोड जब्त किए। कन्नोज क्षेत्र में तहसीलदार के साथ संयुक्त कार्यवाही में भी 6 गाडि़यां अवैध रेत ले जाते हुए पकड़ी गई सभी के खिलाफ केस बनाए गए है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here