छिंदवाड़ा, एमपी/नगर संवाददाताः जिले में प्राकृतिक संसाधनों से खिलवाड़ हो रहा है। बैतूल रोड पर खूनाझिर खुर्द में स्थित स्टोन क्रेशर में नियम कानून की धज्जियां उड़कार उत्खनन का काम जारी है। पास में ही शासकीय स्कूल संचालित है दिन में ब्लास्ट कर जब पहाड़ी को उड़ाया जाता है तो सारा इलाका थर्रा जाता है। इसके अलावा नियमों को धता बताते हुए मिट्टि की बजाय पत्थरों का अवैध परिवहन किया जा रहा हैं। दिन भर में डंपरों की आवाजाही से हादसे का डर बना रहता है। डंपर भी ओवरलोड जाते है। खनिज विभाग के अधिकारी खुद को अनजान बता रहे है।