आनंद कुमार चैरसिया, छतरपुर/एमपी- थाना गड़ीमलेरा अंतर्गत ग्राम पंचायत गौर के एक परिवार में उस बक्त हड़कंप मच गया जब परिवार की तुलसा बाई पति कृपाराम कुशवाह नाम की एक महिला की इज्जत बे आबरू करने की नियत से बसूली के नाम पर घर के अंदर जा पहुचे बिजली बिभाग के जिम्मेदार अधिकारी व साहब सुबोध् सिंह चंदेल। साहब दिनांक 15.11.2015 को लगभग साम 4 बजे शराब के नशे में धुत होकर ग्राम गौर बिभाग की बसूलि करने पहुचे तो तुलसा बाई को देख कर पूछा की घर में कोई है तो उसने कहा सब लोग काम पर गये है। तो नशे में धुत वपब साहब ने मौके का फायदा उठाते हुये उस गरीब महिला के साथ अश्लील हरकत करने लगे लेकिन महिला के शोर मचाते ही आसपास के लोग आ गये और वपब साहब बहा से भाग निकले। उक्त घटना की लिखित शिकायत थाना गढ़ीमलहेरा में की गई लेकिन उस पर थाना पुलिस अब तक कुछ नही कर पाई। तो पीडि़त महिला और ग्रामबसियो ने मामले की लिखित शिकायत पुलिस कप्तान ललित शाक्यवार से की। अब देखना ये है की आखिर वपब सुबोध् सिंह चंदेल पर कोई कार्यवाही होती है। या बेबस गरीब की आवाज को फिर दवा दिया जायेगा। भले ही सूबे के मुखिया अपनेआप को बच्चों का मामा ओर महिलाओ का भाई बताते हो अब भाई का न्याय तन्त्र बहिन के साथ इंसाफ करेगा या गुनेहगार खुले आम घूमेंगे के लिये छोड़ दिया जायेगा।
Latest News
भाजपा नॉर्थ मंडल अध्यक्ष निपुण गुप्ता को महाजन युवा विंग ने किया सम्मानित एडवोकेट...
रिपोर्टर संजय पुरी एक निजी होटल में नवनियुक्त भाजपा नॉर्थ मंडल अध्यक्ष निपुण गुप्ता का सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें सैंकड़ों की संख्या...
पानी के मुद्दे को लेकर पंजाब में सियासत सरगर्म।
रिपोर्टर संजय पुरी पानी के मुद्दे को लेकर पंजाब में सियासत लगातार गर्माती जा रही है एक तरफ जहां आम आदमी पार्टी की तरफ...
लायंस क्लब अरमान पठानकोट की ओर से कार्यक्रम आयोजित।
रिपोर्टर संजय पुरी लायंस क्लब अरमान पठानकोट की ओर से सरकारी हाई स्मार्ट स्कूल सरना में प्रधान हरजीत सिंह कला की अध्यक्षता में...