साहब मुझे कब मिलेगा न्याय

आनंद कुमार चैरसिया, छतरपुर/एमपी- थाना गड़ीमलेरा अंतर्गत ग्राम पंचायत गौर के एक परिवार में उस बक्त हड़कंप मच गया जब परिवार की तुलसा बाई पति कृपाराम कुशवाह नाम की एक महिला की इज्जत बे आबरू करने की नियत से बसूली के नाम पर घर के अंदर जा पहुचे बिजली बिभाग के जिम्मेदार अधिकारी व साहब सुबोध् सिंह चंदेल। साहब दिनांक 15.11.2015 को लगभग साम 4 बजे शराब के नशे में धुत होकर ग्राम गौर बिभाग की बसूलि करने पहुचे तो तुलसा बाई को देख कर पूछा की घर में कोई है तो उसने कहा सब लोग काम पर गये है। तो नशे में धुत वपब साहब ने मौके का फायदा उठाते हुये उस गरीब महिला के साथ अश्लील हरकत करने लगे लेकिन महिला के शोर मचाते ही आसपास के लोग आ गये और वपब साहब बहा से भाग निकले। उक्त घटना की लिखित शिकायत थाना गढ़ीमलहेरा में की गई लेकिन उस पर थाना पुलिस अब तक कुछ नही कर पाई। तो पीडि़त महिला और ग्रामबसियो ने मामले की लिखित शिकायत पुलिस कप्तान ललित शाक्यवार से की। अब देखना ये है की आखिर वपब सुबोध् सिंह चंदेल पर कोई कार्यवाही होती है। या बेबस गरीब की आवाज को फिर दवा दिया जायेगा। भले ही सूबे के मुखिया अपनेआप को बच्चों का मामा ओर महिलाओ का भाई बताते हो अब भाई का न्याय तन्त्र बहिन के साथ इंसाफ करेगा या गुनेहगार खुले आम घूमेंगे के लिये छोड़ दिया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here