बैतूल, एमपी/नगर संवाददाताः घोड़ाडोंगरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत कांग्रेसी नेता सुरेंद्र सिंह राजपूत के पुत्र सोनू राजपुत के साथ विधायक सज्जन सिंह एवं उनके गनमैन द्वारा मारपीट करने का आरोप है। इस संदर्भ में विधायक ने सोनू राजपूत से रेत की अवैध वसूली के नाम पर 25 हजार रूपये की मांग की गई। सोनू राजपूत को अंदरूनी चोट आई है। विधायक ने देख लेने की धमकी दी है। सोनू ने विधायक के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है।