बालाघाट, मध्य प्रदेशः बैहर तहसील के मलाजखंड थाना अंतर्गत भीमजोरी में बंजर नदी में नहाने के दौरान एक 13 वर्षीय बालक की मौत हो गयी। रविवार की दोपहर चार बच्चे नहाने के लिए नदी में गए थे।
इसी दौरान आर्यन (पिता नीलकंठ रंगारे 13 वर्ष) नदी में अधिक गहराई में चला गया। जिससे उसकी डूबने से मौत हो गयी। वहीं साथ में गया भाई ईशु रंगोरे 12 वर्ष व अन्य हिमांशु मेश्राम और मिथिलेश ने घटना की जानकारी घर वालों को दी। जब जाकर सूचना मिलने पर पुलिस व परिजन मौके पर पहुंचे। यहां गोताखोरों की मदद से पुलिस ने शव निकाल लिया है।