अशोक नगर, एमपी/नगर संवाददाताः पिपरई थाने के अंतर्गत मलावनी गांव में एक 26 वर्षीय विवाहित युवती को दहेज न लाने के कारण जिंदा जलाने का प्रयास किया। जब बहू बच गई उसके 10 दिन बाद युवती की हालत देखकर युवती को भोपाल के एक निजी अस्पताल में गुपचुप लाया गया। महिला के बयान पर ससुराल पक्ष के 6 लोगों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना और हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया है।