अशोकनगर, एमपी/नगर संवाददाताः अशोक नगर जिले में औसत बारिश से आधे से भी कम बारिश होने के बाद भी इस क्षेत्र को सूखा ग्रस्त क्षेत्र घोषित नहीं किया गया। अशोक नगर जिले में रोजगार के कोई संसाधन नही है इसलिए लोग खेती पर निर्भर रहते है। अशोकनगर जिले में फसलें खराब हुई लेकिन राहत के नाम पर एक रूपये की राशि की जिले को नहीं मिली है। ऐसे में खेतों को लेकर किसानो की चिंता जायज है।