दक्षिणा कन्नड़़, कर्नाटक/नगर संवाददाताः रेलवे में सुधार लाने के लिए डीवी सुरेश गौड़ा कर्नाटक में रेलवे स्टेशन मास्टर बने है मंत्री डीवी सदानंद गौड़ा ने अपने भाई को कहा है कि वह दक्षिणा कन्नड़ समेत राज्य में रेलवे में सुधार लाएं रेलवे मिनिस्टर ने रेलवे में पूर्ण सुधार के लिए यह कदम उठाया है। इसलिए रेलवे मंत्री ने अपने भाई की नियुक्ति स्टेशन मास्टर के लिए की है।