दक्षिणा कन्नड़़, कर्नाटक/नगर संवाददाताः दक्षिणा कन्नड़ के उप कमिशनर एवी अब्राहिम ने अवैध रेत से भरी हुई लाॅरिया बरामद की है। इन लाॅरियो के पास सही कागजात मौजूद नहीं थे। पुलिस सुप्रींटेडेंट शरनाप्पा जा रहे थे तभी उन्होंने देखा कि कुछ लाॅरियां रेत की बिना परमिट के जा रही है। तब उन्होंने ओवरलोडेड रेत की लाॅरियों को अपने कब्जे में लेकर कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी।