गलौर अरबन, कर्नाटक/नगर संवाददाताः मैसूरू जिले के बैलकुप्पे में तिब्बतन रिफ्यूजी सेटेलमेंट में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान तिब्ब्त के आध्यात्मिक गुरू दलाई लामा ने भारत की धार्मिक सहिष्णता की सराहना की। भारत विभिन्न धर्मों परम्पराओं और संस्कृतियों वाला देश है। भारत के पड़ोसी मुल्कों को शांति और सौहार्द के साथ रहने का पाठ भारत से सीखना चाहिए।