बेंगलुरू लेक में डूबने से 5 की मौत

बेंगलुरू , कर्नाटक/नगर संवाददाताः इंजीनियरिंग कालेज में पढ़ रहे 5 छात्रों की बेंगलुरू लेक में डूबने से मौत हो गई। इनमें 4 छात्रों के शव बरामद हो चुके है। 5वें छात्र का पता नहीं चल सका। इनमें दो छात्र एम पाटिल नेपाल के है। और 2 बेंगलुरू के है। हालांकि लेक को पहले से प्रतिबंधित किया गया था। लेकिन रोमांच के लिए छात्र वहां गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here