बेंगलोर, कर्नाटक/संदीप चोपड़ाः आर जेड इंटरनेशल प्रा. लि. ने अपने प्रोडक्ट गोल्ड फोग एनर्जी ड्रींक को रविवार 7.02.2016 को बेंगलोर के ताज विवंता होटल में लांच किया। सन्नी लियोनी ने एक व्यक्ति के व्यस्त जीवन शैली को पुनर्जीवित करने के लिए एक सही जवाब में विकसित गोल्ड फोग एनर्जी ड्रिंक को लांच किया। कंपनी के निदेशक श्री राहुल विनायकिया ने कहा गोल्ड फोग सिर्फ एक एनर्जी ड्रिंक नहीं, यह एक अनुभव है, मन और शरीर के लिए ताजगी भरा इलाज है।